चक्रधरपुर। आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत गुलकेड़ा पंचायत के गुड़ासाई मैदान में बुधवार को आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, सांसद प्रतिनिधि विजय सामड, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा, बीडीओ सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी गिराजानंद किस्कु आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं लाभ देने हेतु 22 स्टॉल लगाया गया था।
जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के निदान के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाया। मौके पर कई योजनाओं का निष्पादन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कल्याण विभाग, आवास विभाग, जन्म-मृत्यु, मनरेगा, यूनिन बैंक, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने नवजात बच्चों का मुंहजुट्ठी करवाया. जबकि गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार देकर गोदभराई की रस्म अदा किया।
वहीं सैकड़ों ग्रामीणों के बीच विधायक के हाथों कंबल का वितरण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना ग्रामीणों के लिए काफी हीतकार हैं, क्योंकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निदान के लिए प्रखंड का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। ग्रामीणों की समस्या का समाधान उनके गांव-पांचायत में होने से उन्हें काफी सहुलियत हो रही हैं। राज्य सरकार का मकसदन हैं कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिले. इसलिए ग्रामीण इलाकों में अबुआ आवास योजना चलाया जा रहा हैं। जिससे गांव क्षेत्र के लोगों का भी पक्का मकान बन सके। मौके पर पंचायत की मुखिया समेत विभिन्न विभाग केे पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment