चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत स्थित नवादा गांव इन दिनों पेयजल की समस्या से जूझ रही है। यह गांव जंगलों एवं पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण यहां पर मूलभूत सुविधा भी लोगों को नहीं मिल पा रही है। वहीं पेयजल के लिए भी यहां के लोगों को पहाड़ों के झरना एवं चुआं के पानी पर आश्रित होना पड़ रहा है। सरकार की ओर से नल जल योजना का कार्य शुरू किया गया था मगर अब तक पूर्ण नहीं हुई।
जिस कारण लोग चुआं एवं झरना का पानी पीने को मजबूर है. गांव के समाजसेवी श्यामल पूर्ति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई के आवास पहुंचे और पेयजल की समस्या की जानकारी दी.जिसके बाद ड़ॉ विजय सिंह गागराई एवं ग्रामीण पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल से मुलाकात कर पेयजल समस्या की जानकारी दिया।
कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर नलजल योजना का कार्य पूर्ण करा दी जायेगी. मौके पर विजय गागराई ने कहा कि अन्य कोई भी समस्या हो जानकारी दें समस्या दूर करने का प्रयास किया जायेगा.इस मौके पर अनिल सोय, जोसेफ सोय, रोहित सोय, मनाजीत मुंडा,सामु सोय, सिंगराय सोय,मरकुश सोय, समुयल पूर्ति समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment