पश्चिम चंपारण। पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में रमौली गांव के पास एक पेड़ से युवक का लटका हुआ शव मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर गांव के दुर्गा मंदिर के पास सीहोर के एक पेड़ से लटका दिया गया है। पेड़ से लटके हुए युवक का शव लगभग जमीन से सटा हुआ मिला। मृत युवक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से की गई है। मृतक दीपक मांझी (26) धूमनगर बेलवा टोला का रहने वाला है।
पुलिस को घटनास्थल पर एक काले रंग की पल्सर बाइक भी मिली है। बाइक उसकी है या किसी अन्य की,पुलिस इसका पता लग रही है। उसके पास एक मोबाइल, एयर फोन, पर्स, खैनी और माचिस पाया गया है। सुबह मंदिर में पूजा करने जा रहे आसपास के लोगों ने पेड़ से लटका हुआ शव पाया। उसके बाद चमुआ पंचायत समेत क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ लग गई। करीब दो घंटे तक लोग आसपास के गांवों से मृत के बारे में पता करने लगे।
No comments:
Post a Comment