चक्रधरपुर। सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मैदान में आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह सामड, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा, जिला परिषद सदस्य मीना जोंकों, मुखिया कुंती सरदार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में विभिन्न विभागों की 22 स्टाल लगा था, हालांकि सबसे ज्यादा भीड़ रजिस्ट्रेशन को लेकर लगा था। जहां पर महिला और पुरुषों की लंबी लंबी लाइनें लगी थी। जिसमें आबुआ आवास का मांग हो रहा था। बता दें कि जामिद पंचायत को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिले हैं। जिस कारण आबुआ आवास की मांग ज्यादा है। इस बीच विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों में पारितोषिक वितरण किए गए।
वहीं 160 लाभुकों को कंबल बांटा गया। शिविर में बीडीओ सीमा कुमारी पहुंची थी। जहां पर अव्यवस्था देख नाराज हुई। मौके पर मौजूद पंचायत समिति सोमनाथ पिंगुआ और रोजगार सेवक कुंवर हेंब्रम को जमकर फटकार लगाई। वहीं मुखिया समेत पंचायत सचिव को शो काज भी किया। शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ वासिम सिद्दीकी, सामाजिक कार्यकर्ता हरिश मुंडा समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment