चक्रधरपुर। बदंगांव प्रखंड के कुनकुन गांव में मंगलवार की रात 38 वर्षीय महिला सीसीलीया होलोंग पूर्ति को हाथी ने घर से निकाल कर पटक-पटक कर जान से मार दिया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई को दी। गुरुवार को सोंगरा केरा वन क्षेत्र के रेंजर ललन उरांव से डॉ विजय सिंह गागराई ने भेंट कर क्षेत्र की समस्या एवं महिला की मौत की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा दिया जाय।
इसके साथ ही हाथी को भगाने के लिये पटाखा एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा हाथी का गांव में लगातार आना हो रहा है। इस संबंध में आपलोगों को भी ग्रामीण द्वारा सूचना दिया गया है। उन्होंने कहा वन विभाग द्वारा उन्हें कोई सुविधा नहीं दिया जाने के कारण ग्रामीणों में काफी दहशत हैं। सारी समस्याएं जानने के बाद रेंजर ललन उरांव ने कहा कि अभी महिला के क्रियाकर्म के लिये वन विभाग कुछ पैसा देगी।
उसके बाद कागजात बनने पर मृत महिला के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा इस संबंध में वन विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी सूचना दी गई है। वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाएगी। ग्रामीणों को हाथी भगाने के संसाधन दिए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment