Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

लाखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता में बम बम भोले निश्चिंतपुर का कब्जा, विधायक सुखराम उरांव ने दिया नगद 1 लाख 80 हजार रुपए नकद, Bam Bam Bhole Nischintpur captured in Lakhtakia football competition, MLA Sukhram Oraon gave Rs 1 lakh 80 thousand in cash,


 चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के बुढ़ीगोड़ा में कल्याण मंच बुढ़ीगोड़ा की ओर से  क्रिसमस के अवसर पर लखटकिया फुटबाल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार देर समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बम बम भोले निश्चिंतपुर सोनुवा और डायमंड एफसी कुर्सी चाईबासा के बीच खेला गया।‌ दोनों टीम निर्धारित समय पर एक दुसरे पर 2-2 कर मैच को बराबरी पर रखा। जिसके बाद रेफरी द्वारा ड्राइब्रेकर दिया। जिसमें बम बम भोले निश्चिंतपुर सोनुआ की टीम ने 3-2 से जीत कर लखटकिया महाकुंभ प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।‌ 



विजेता बम बम भोले निश्चिंतपुर की टीम को 1.80 लाख, जबकि उप विजेता डायमंड एफसी कुर्सी चाईबासा को 1.10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव के हाथों दी गई। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान सुनील ब्रदर्स तथा चौथा स्थान 50-50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।‌ इसके अलावा आठवीं स्थान तक की टीमों को भी पुरस्कार राशि दी गई, जबकि 40 प्लस आयु वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में  विजेता मार्निंग स्टार जमशेदपुर को 30 हजार एवं उप विजेता को एलानो स्पोर्टिंग चाईबासा को 20 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।‌


बेस्ट खिलाड़ियों को भी किया गया पुरुस्कृत : फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अलग से भी पुरस्कार वितरण कर उत्सवर्धन किया गया।‌ मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार रोशन पन्ना बम बम बोले निश्चिंतपुर को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द मैच सिकुर देवगम डायमंड एफसी कुर्सी चाईबासा, बेस्ट गोलकीपर तरुण महतो बम बम बोले निश्चिंतपुर तथा बेस्ट डिफेंडर तरुण गोप डायमंड एफसी कुर्सी चाईबासा का‌ पुरस्कार दिया गया।‌ 


समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, बंदगांव प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, मुखिया मेलानी बोदरा, लक्ष्मी केराई, पिंकी जोंको, मंजूश्री तियु, अमर बोदरा, मदन बोदरा, ताराकांत सिजुई, आयोजन समिति कल्याण मंच बुढ़ीगोड़ा के हरिलाल बोदरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य रतन बोदरा, राफायल बोदरा, दिनेश बोदरा, नरेश कोंडाकेल, विवेक बोदरा, किशन बोदरा, रोमन बोदरा, विमल खंडाईत, सिंगराई जोंको, मदन तांती, रतन खंडाईत आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template