चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव भालुपानी पंचायत के डोमरा गांव के महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने जर्सी सेट प्रदान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों डोमरा फुटबॉल टूर्नामेंट में जो जर्सी देने की घोषणा की थी। उसी के तहत आज महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्सी दिया गया है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये वे प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा वे सदा ही खिलाड़ियों कि मदद करते हैं आगे भी करते रहेंगे।
उन्होंने कहा चक्रधरपुर विधानसभा के सभी पंचायत में फुटबॉल मैदान को पोटो हो खेल विकास योजना के तहत समतलीकरण एवं निर्माण किया जायेगा। वहां ड्रेस बदलने का रूम भी होगा। जिससे खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा यहां के खिलाड़ी अच्छा खेल और चक्रधरपुर विधानसभा का नाम रौशन करें।
खिलाड़ियों को जो सुविधा चाहिए वह सब उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे खिलाड़ी बेहतर खेल सके। इस मौके पर हिन्दू गागराई, प्रेम सिंह गागराई, नानिका गागराई, सोमबारी लुगुन, लाम्बी लुगुन, अंजली लुगुन, नागी जोंको, रोयवारी गागराई समेत अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment