जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट में लगे मोटर के खराबी के कारण 1 दिसंबर से संध्या बेला से पानी सप्लाई बंद है। बागबेड़ा की जनता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं पंचायत के चक्कर से तंग आ चुकी है। प्रत्येक 5 दिन 3 दिन 2 दिन पर मोटर जल रहे हैं, जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है। 1140 घरों की 20000 जनता फिल्टर प्लांट निर्माण के लिए आए एक करोड़ 88 लाख मोटर के लिए उसका भी कार्य नहीं हो रहा है।
जिसमें नया मोटर लगाने के लिए भी फंड उपलब्ध है। फिर सांसद के अथक प्रयास से डीसी साहब के आदेश पर नया मोटर की दूसरी स्वीकृति भी विभाग के पास उपलब्ध है, नई मोटर लगाने के लिए 12 लाख 60000 रुपया का फंड फिर से मिल गया है। सुबोध झा ने कहा हाई कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है। सरकार एवं जिला प्रशासन के भी आदेश का अवहेलना किया जा रहा है। कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
No comments:
Post a Comment