Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आदिवासी "हो " समाज युवा महासभा की ओर से ऐतिहासिक घटनाओं के बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि,14 जनवरी को मिलन समारोह, Tribal "Ho" Samaj on behalf of Youth Mahasabha will pay tribute to the martyrs of historical events, meeting ceremony on 14th January,

 

चक्रधरपुर। ऐतिहासिक घटनाओं के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आदिवासी "हो " समाज युवा महासभा की ओर से मझगांव,किरीबुरू,नोवामुन्डी एवंं चाईबासा आदि प्रमुख स्थलों पर बैठक किया गया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा का प्रखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर की कमिटी के पदाधिकारियों को  श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निर्णय लिया गया है। क्रमशः 01 जनवरी 2024 को खरसावां एवं जगन्नाथपुर तथा 02 जनवरी 2024 को सेरेंगसिया और 06 जनवरी 2024 को ओड़िशा के लिए आदिवासी "हो" समाज महासभा,आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा तथा आदिवासी "हो" समाज सेवानिवृत संगठन का टीम रवाना करेंगे। 



महासभा का पूरा परिवार आदिवासी "हो" समाज महासभा,कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटु,चाईबासा भवन से प्रातः सात बजे बाइक रैली के माध्यम से निकलेंगे । जगह-जगह की बैठक में आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा राष्ट्रीय कमिटि की ओर से यह भी जानकारी दिया गया है कि इस बार आगामी 14 जनवरी 2024 को सामाजिक मिलन समारोह उपरुम-कार्यक्रम कार्यक्रम मनाया जाएगा । जिसके सफल आयोजन हेतु सभी को सामाजिक और आर्थिक सहयोग के लिए अपील किया गया है ।


बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरूवा, प्रदेश सचिव शंकर चातोम्बा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा, मझगांव प्रखंड अध्यक्ष अनिल चातर, नोवामुन्डी प्रखंड अध्यक्ष बुधराम चंम्पिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिरिया, कोषाध्यक्ष भीमसिंह चातोम्बा, तरूण लामाय, आदिवासी कल्याण केंद्र  किरीबुरू के अध्यक्ष हीरालाल सुंडी, महासचिव रमेश लागुरी, सचिव शुभनाथ हेम्ब्रम, गोपी लागुरी, श्याम बिरूवा, शंभुनाथ हेम्ब्रम, सतीश बोयपाई, रामेश्वर लगुरी, विश्वनाथ सुंडी,सिद्धेश्वर बिरूली, सुदाम हेम्ब्रम, जुरिया सिंकू, सुखनाथ पिंगुवा, जितेन्द्र तिरिया, मुंडा लक्ष्मण चातर, रविन्द्र पिंगुवा, सिंधुधर हेम्ब्रम, दिप्तीकांत केराई, मुचीराम जेराई,शंकर बिरूवा, टाईगर पिंगुवा, श्रीराम बारजो, चंद्रमोहन चातोम्बा, सुमित बलमुचू, विजय बारजो, सुनील चांपिया आदि लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template