गुवा। छोटानागरा पंचायत अंतर्गत बाईहातु के रहने वाले मालती जातरमा की दो वर्षीय बेटी आग से झुलस गई। तुरंत ही स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में 2 वर्षीय बच्ची की मां मालती जातरमा ने बताया कि ठंड की वजह से घर में आग जल रही थी और दो बच्ची वहीं पर खेल रही थी। किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर पड़ोस के घर गई थी। आने के बाद देखा की बच्ची आग से झुलस गई है। तुरंत ही पड़ोसियों की मदद से उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। आग से झुलसने के कारण बच्ची के दोनों हाथ एवं दोनों पैर बुरी तरह से जल गया है।
No comments:
Post a Comment