जमशेदपुर। अपनी मातृभूमि को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डीबीएमएस कैरियर अकादमी के छात्रों ने अपने 30 वें वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह में अपनी सफलता का जश्न मनाया। झारखंड के इतिहास और वर्तमान को दर्शाती एक शानदार नृत्य नाटिका का दर्शकों के सामने लाइव प्रदर्शन किया। कई अन्य नृत्य शैलियों के बीच छात्रों ने छऊ का भी प्रदर्शन किया। फैशन डिजाइन के छात्रों ने रैप वॉक से दर्शकों का दिल जीत लिया।
स्कूल की गायन मंडली ने दिल छू ले लेने वाली प्रस्तुति दी। पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ एस. एस. रजी, कुलपति आर्का जैन विश्वविद्यालय और सम्मानित अतिथि डॉक्टर शाहीन रजी उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि छऊ प्रतिपादक पद्मश्री गुरु शशधर आचार्य और प्रख्यात छऊ नर्तक रंजीत आचार्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती भानु निलकंठन, अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर और श्रीमती ललिता चंद्रशेखर, अध्यक्ष श्रीमती गीता मोहनदास ने अपने स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य श्रीमती शोमा बनर्जी ने वार्षिक शैक्षणिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। सचिव श्रीमती मीना सुंदर राजन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और अंत में धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव श्रीमती बसंती रघुराम ने किया।
No comments:
Post a Comment