चक्रधरपुर। भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी के नेतृत्व में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों से अवैध 300 करोड़ से भी अधिक रुपया बरामद होना एवं झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार नीति के विरोध में पुराना डीसी ऑफिस चाईबासा के समक्ष एकदिवसीय आक्रोश धरना प्रदर्शन किया गया।एक ओर हेमंत सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का नाटक कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है और दूसरी ओर सरकार में उनके सहयोगी के घर से गरीबों के घर का, गरीबों के स्वास्थ्य का, गरीबों के लिए सड़क का, गरीबों के लिए राशन का, गरीबों लिए शिक्षा का, गरीबों के पेंशन के पैसे को अपने अपने घरों के अलमारी में सजाने का कार्य कर रही है।
No comments:
Post a Comment