संघर्ष करने वाले विद्यार्थी असफल नहीं होते: न्यायाधीश
चक्रधरपुर। मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया में रविवार को चक्रधरपुर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने मधुसुदन महतो एवं सरस्वती देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राचार्य के नागराजू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्कूल की विषेशता व उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान संबोधित करते हुए न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने कहा कि सफलता के पीछ संघर्ष ज़रुरी है। संघर्ष करने वाले विद्यार्थी असफल नहीं होते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को अपने जीवन में संघर्ष करना चाहिए। वहीं उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि बाहर भेजने वाले अपने बच्चों पर ध्यान दे. उनके साथ फ्रेंडली बात करें।
अंत में उन्होंने ने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी जीवन अनमोल है, कड़ी मेहनत के साथ संघर्ष करें सफलता कदम चूमेगी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम सुंदर महतो, लक्ष्मण महतो, एनके महतो, प्रशांत तिवारी, बसंत महतो, गणेश्वर महतो, राज किशोर महतो, शिवचरण महतो, हर गोविंद महतो, तुलसी राम महतो, खिरोद महतो, गौरी शंकर महतो, जन्मजय महतो, प्रदीप महतो, प्रदीप कुमार महतो, विनोद भगेरिया, प्रवीण प्रमाणिक, विकास दोदराजका के अलावा शहर के गणमान्य लोग एवं स्कूल के छात्र- छात्रएं व अभिभावकगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment