चक्रधरपुर। सर्व कलीसिया ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह का आयोजन रविवार को चक्रधरपुर के सीएनआइ चर्च परिसर में आयोजन किया गया था। यह समारोह तीन साल बाद आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के तीनों चर्च सीएनआइ, जीईएल एवं आरसी चर्च के हजारों अनुयायियों शामिल हुए। मिलन समारोह का शुभारंभ आरम्भिक प्रार्थना पुरोहित रेभ शिमोन नाग, सीएनआइ चर्च ने की। स्वागत भाषण सीएनआइ चर्च के सचिव ने दिया। स्वागत नृत्य सीएनआइ चर्च की ओर से प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी रीना हासदा एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया और सीएनआइश चर्च की अगुवाई में गीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर बाइबल पाठ किया गया।
क्रिसमस देता है आनंद और प्रेम का संदेश: फादर पौलुस
वहीं रोमन कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा ने तीनों चर्च के अनुयायियों को क्रिसमस का संदेश देते हुए कहा कि ईश्वर हमारे साथ है। ईश्वर के प्रेम में कोई भेदभाव नहीं है। इसलिए ईश्वर ने कहा सबके साथ प्रेम करो. विश्व के सभी लोगों के लिए ईश्वर का प्रेम समान है। क्रिसमस का त्योहार हमारे लिए आनंद का संदेश है। यह समय खुशी, आनंद; प्रेम का है. हम यदि गरीबों की मदद, दुखियों की मदद करते हैं तो ईश्वर को प्यार करते हैं। ईश्वर हममें से प्रत्येक को प्रेरणा दे कि जहां तक जाएं, ईश्वर का प्रेम दें. यीशु हमारे साथ है। रोमन कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित ने मौके पर जुटे तीनों चर्च के अनुयायियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं और बधाई दी।
मसीहा आया है, जग में खुशियां लाया है..
वही इस अवसर पर बच्चों एवं युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.
सीएनआइ. चर्च, रोमन कैथोलिक चर्च और जीईएल चर्च के बच्चे एवं युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गीत, नृत्य एवं झांकी प्रस्तुत कर प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश दिया. मसीहा आया है, जग में खुशियां लाया है... आदि गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा. मिलन समारोह की अंतिम प्रार्थना जीईएल चर्च के रेभ फादर सीके मरांडी ने की. सर्व कलीसिया ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह में सीएनआइ चर्चा के रोशन एक्का, जीईएल चर्च के रेभ सीके मरांडी, सीएनआइ चर्च के सचिव विमल तोपनो, अनिल दास, वरदान बुढ, विद्यावती दादेल समेत सीएनआइ चर्च, रोमन कैथोलिक चर्च और जीईएल चर्च के हजारों अनुयायी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment