चक्रधरपुर। भारत में हुए पांच राज्यों की चुनाव में भाजपा की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत तीन राज्यों में प्रचंड जीत का संकेत से नाला प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने नेतृत्व को बधाई दी है। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा आईटी सेल प्रभारी अनिल बोदरा ने कहा है कि चुनाव पर नतीजे से दर्शाता है कि पीएम से मोदी का जादू फिर से रंग लाया और राज्य में सभी जनता विकास चाहती है। कहा कि पर कांग्रेस पार्टी ने बहुत सारे गिफ्ट देने का प्रलोभन दिए मगर जनता ने उन्हें नकार दिया।
पांचों राज्यों के लोगों ने साबित कर दिया कि आज भारत के लोग मोदी को पसंद करते हैं। आने वाले लोकसभा 2024 चुनाव में फिर से देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी 2024 में फिर से कमल खिलेगा।
No comments:
Post a Comment