चक्रधरपुर। चक्रधरपुर चक्रधरपुर नगर के पोड़ाहाट स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल कप प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष-महिला वर्ग के बीच फुटबाल प्रतियोगिता कराया गया। समापन रविवार दर शाम को हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मदन बोरदा व विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो जिला सहसचिव प्रदीप महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जंगल सिंह गागराई आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
पुरुष वर्ग में कुलीतोडांग व बाईपी पंचायत के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बाईपी पंचायत की टीम पेनल्टी शूटआउट में 3-2 गोल मार कर विजेता बनी। महिला वर्ग में फाइनल मैच सुरबुडा व कुलीतोडांग पंचायत के बीच खेला गया। लेकिन दोनों टीमों में मैच ड्रा हो गया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में 1-0 गोल से सुरबुडा पंचायत की टीम विजेता रही। दोनों वर्ग के विजेता टीमों को अतिथियों के हाथों ट्राफी दिया गया।
प्रखंड स्तर पर जीतने वाली टीम जिलास्तर में आयोजित होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। मौके पर मुखिया सरिता गागराई, समीना गागराई, लक्ष्मी केराई, माझी जोंकों, मेलानी बोरदा, सोमनाथ कोया, महेंद्र पुरती, रूकमणी मोदीन, कैरी बोरदा, शुरूमुनी बारला, पिंकी जोंकों, साहेब हेंब्रम, सिंगराई सवैया, नागेश्वर महाली के अलावा प्रखंड खेल संयोजक कश्मीर कांडेयांग, नंदी कोड़ा, नरेंद्र बारी, श्याम जोंकों, गुसा जोंकों, सुरेन मुंदुईया, गुरूचरण नायक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment