चक्रधरपुर। रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा सीपीआर ट्रेंनिंग का आयोजन मारवाड़ी हिंदू मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें सदर अस्पताल के डॉक्टर दीपक सिंह ने बच्चों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी। प्रेसिडेंट हीना ठक्कर ने डॉक्टर दीपक सिंह तथा प्राचार्य रोटेरियन निर्मल त्रिपाठी को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया और बच्चों को सीपीआर क्या है, की जानकारी देते हुए कहा कि यह एक आपातकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली प्रक्रिया है और इसकी जानकारी बच्चों को होना अति आवश्यक है, डॉक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कभी-कभी इंसान की हृदय गति अचानक से रुक जाती है. और वह गिर जाता है बेहोश हो जाता है. तो इस हालत में कार्डियक फॉर्म्युलरी रिससिटेशन की प्रक्रिया इंसान की जान बचा सकती है।
उन्होंने सीपीआर डॉल के माध्यम से बच्चों के बीच सारी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया और बच्चों को बुलाकर उन्हें ट्रेनिंग भी दी। बच्चों द्वारा जिज्ञासा वर्ष पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया। स्कूल के प्राचार्य रोटेरियन निर्मल त्रिपाठी कौशिक पिरोजीवाल तथा रोटेरियन दुर्गेश खत्री ने भी बच्चों को बड़ी सरल भाषा में सीपीआर ट्रेनिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रोग्राम के प्रायोजक रोटेरियन सुशील मूंधड़ा ने डॉक्टर दीपक सिंह को एक स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
अंत में कार्यक्रम के संचालक दुर्गेश खत्री ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने प्राचार्य ऱो.निर्मल त्रिपाठी एवं डॉक्टर दीपक सिंह को रोटरी क्लब चाईबासा की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा, कि भविष्य में हम आपके सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम का संचालन करते रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गेश खत्री का अभूतपूर्व योगदान रहा। मौके पर रमेश दत्तानी, अंजू राठौर, सुमित खीरवाल, नरेंद्र ठक्कर तथा सुशील चौमाल भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment