सीआरपीएफ ने आराहासा कैंप में सिविल एक्शन प्रोग्राम का किया गया आयोजन
चक्रधरपुर। सीआरपीएफ 60 बटालियन चक्रधरपुर कमांडेंट अम्बुज मुथाल के दिशानिर्देशानुसार ई 60 वीं वाहिनी द्वारा सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत आराहासा कैंप एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण महिलाओं, वृद्धों एवं बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की जैसे मच्छरदानी, सोलरलैम्प, पानीटंकी, लुंगी, साड़ी, डेगचा, कम्बल तथा खेती-बाड़ी के उपकरण जैसे- गैंती, बेल्चा, खुरपी, फावड़ा, हसिया आदि सामग्रियों का वितरण किया गया।
युवाओं एवं स्कूली बच्चों को खेल सामग्री एवं पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित सहायक कमाण्डेन्ट 60 वीं वाहिनी गिरीश कुमार ने स्थानीय निवसियों, युवाओं एवं बच्चों को नक्सलवाद के दुष्प्रावों के बारे में तथा जीवनशैली को बेहतर बनाने हेतु संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और आगे भी किये जाते रहेंगे। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बल के सदस्यों एवं ग्रामिणों के बीच समन्वय स्थापित करना और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करना है। सीआरपीएफ आम जनता के सुख-दु:ख में हमेंशा सहभागी रहती है और उनकी मदद के लिए हमेंशा तत्पर रहती है।कार्यक्रम में आराहासा ग्राम एवं आस-पास के बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए।
No comments:
Post a Comment