हजारीबाग। हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड में घोटालों और लूट की सरकार बताते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ निशाना साधा और यह सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री ईडी का सामना क्यों नहीं कर रहे हैं। हजारीबाग के हउरहउरू रोड स्थित निमंत्रण पैलेस में 30 दिसंबर को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। उन्होंने झारखंड में गठबंधन सरकार के चार साल पूर्ण होने पर बीजेपी की ओर से जारी किए गए हेमंत सरकार के खिलाफ आरोप पत्र का लोकार्पण किया।
विधायक ने कहा कि फाइल, फोल्डर बॉस की सरकार के चार साल पूरे हुए। इस दौरान गठबंधन मालामाल रही और झारखंड बदहाल रहा। 23 साल में 4764 दिनों तक बीजेपी ने शासन किया। वहीं 10 साल यानी 3625 दिनों तक यूपीए गठबंधन ने शासन किया। वर्तमान राज्य सरकार अपने चुनावी वादे पर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने जनता से किए वादों को अब तक नहीं निभाया है। यह सरकार वोट बैंक की तुष्टीकरण और सरकार के नुमाइंदे सिर्फ अपनी झोली भरने में मस्त हैं। इस सरकार के कार्यकाल में उग्रवादी फिर सक्रिय हो गए हैं। सरकार महिला, किसान, युवा, व्यवसाई विरोधी है। ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग चल रहा है और अधिकारी पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं। लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है और जनता त्रस्त है।
विधायक ने हेमंत सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड में अपार साधन के बाद भी अयोग्य हेमंत सरकार ने झारखंडियों के सपने को चकनाचूर कर दिया। हेमंत सरकार ने युवा, महिला, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान सहित अन्य वर्गों को किए गए अपने वादे पर सिर्फ मुंगेरीलाल का हसीन सपना ही दिखाई और खुद सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार के अखंड में डूबकर मलाई खाते रहे। यह सरकार भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण धर्मांतरण एवं लाभ जिहाद को बढ़ाने में मस्त रही और बुनियादी सुविधाओं को लेकर उनकी उदासीनता इस कदर दिखी की जो झारखंड पूर्व की रघुवर सरकार में देश में अपने विकास की गति के लिए जगह बना रहा था उसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा के लिए कलंकित होना पड़ा। हेमंत सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए विधायक ने कहा कि पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, एक साल में चार जेपीएससी परीक्षा कराने, गरीब महिलाओं को 2000 रुपए प्रतिमाह चूल्हा खर्च, किसानों को दो लाख का कर्ज माफ़ी और जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने का वादा कोरा साबित हुआ।
देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन, झारखंड की नतिनी द्रौपदी मुर्मू को देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाया, अंडमान निकोबार के एक द्वीप का नाम अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक के नाम पर रखा, एलिवेटेड रोड के साथ टाटा रोड पर स्टील स्लैक से बनाई गई देश की पहली सड़क, पांच मेडिकल कॉलेज का तोहफा, खूंटी कोर्ट परिसर में सोलर प्लांट का उद्घाटन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य में 20 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास, वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पांच नर्सिंग कॉलेज की सौगात, राज्य के 11 लाख 29 हजार घरों को नल से जल योजना से जोड़ा गया, राज्य में ग्रामीण सड़क की कनेक्टिविटी 55% से बढ़कर 99% तक पहुंचाई गई, संथाल में जल जीवन मिशन के तहत 118 किलोमीटर पाइपलाइन के माध्यम से 780 करोड़ की मेगा जिला पूर्ति योजना सहित कई प्रमुख कार्य शामिल हैं।
मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश श्रीवास्तव, कैलाशपति ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, अनिल मिश्रा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह, सुनील साहू, कोषाध्यक्ष विनोद भगत, मीडिया प्रभारी जयनारायण मेहता, सदर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र कुशवाहा, रणधीर पांडेय, कटकमसांडी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, दारु मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, सदर विधनसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, विधानसभा के सह विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मिकी, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, दारु विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, कृषि एवं पीडीएस विभाग के विधायक प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा, मत्स्य, कल्याण और पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, महिला विधायक प्रतिनिधि ज्योत्सना देवी, सोनी कुशवाहा, लीलावती देवी, पूनम चौधरी, राजकरण पांडेय, समाजसेवी नारायण गुप्ता, प्रीतपाल कालरा, अनूप अग्रवाल, जयप्रकाश, विधायक पुत्र करण जायसवाल, कुणाल उर्फ़ हैप्पी, कन्नू, पंकज मेहता, अभिषेक कुमार, विशेषांक वर्मा, अनुराग मित्तल, अमित सिन्हा,अनीश यादव, राजेश राणा, जितेंद्र, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment