गुवा। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा पश्चिमी पंचायत के लाउवा गांव में मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण कर लोगों को बिजली पोल लगाने के लिए जानकारी दी। ज्ञात होगी लाउवा गांव में आजादी से पूर्व वहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवस थे, जबकि इस गांव में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा ने भी भ्रमण कर गांव में बिजली पहुंचाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया था।
इसके साथ ही सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से अब लाउवा गांव में भी रोशन होगा। गांव में बिजली आने की सूचना से सभी ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा को बधाई दी। इस दौरान इस मौके पर बिजली विभाग के टीम के साथ ठेकेदार नीतीश कुमार, गांव के मुंडा दुरसू चाम्पिया,बागना चाम्पिया, डोलो बोदरा,कृष्ण बोदरा, सोंगा बोदरा, सिरका चाम्पिया,मिका चाम्पिया,बिजली विभाग के कॉन्ट्रैक्टर नितिन कुमार, लाइनमैन मनोरंजन गागराई , बासु पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment