Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अच्छी शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी अच्छा नागरिक बनेंगे तो समाज को अच्छा शिक्षा देंगे : डॉ राजेंद्र भारती, If students become good citizens by getting good education then they will give good education to the society: Dr. Rajendra Bharti


मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय का वार्षिक उत्सव सह मधुसूदन महतो जन्मोत्सव समारोह संपन्न

चक्रधरपुर। हर व्यक्ति को जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व  है,  जिसे हर किसी को लेने की जरूरत है। उक्त बातें कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ राजेंद्र भारती ने कहा। श्री भारती सोमवार को चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय का वार्षिक उत्सव सह मधुसूदन महतो जन्मोत्सव समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मधुसूदन महतो के नाम पर जो शिक्षा का अलख जगाया गया है, और जो अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिये प्रेरित कर रहे है।


सही मयाने में नमन के पात्र है। हमारा भी प्रयास है, जब इस तरह की विद्यालय से पढ़ाई कर उच्च शिक्षा के लिये जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय में आ रहे है, उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिये हर संभव प्रयास की जा रही है। छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी अच्छा नागरिक बनेगे तो समाज को अच्छा शिक्षा देंगे। मधुसूदन महतो के नाम पर जिस तरह शिक्षा का दीप जला रहे है। इससे आशा है कि इस क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे महिलाऐं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रही है। ये स्वस्थ्य समाज की निशानी है। महिलाएँ शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ेगी तो परिवार में एक संस्कार आयेगा और कुछ कर गुजरने की क्षमता होगी। सभी बच्चे आगे बढ़ें, संपूर्ण विकास हो, यही मेरी कामना है।


इससे पहले मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ राजेंद्र भारती  विद्यालय के सचिव श्याम सुंदर महतो, जवाहर लाल नेहरू महाविधालय के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास, निदेशक लक्ष्मण महतो, निदेशक बलराज महतो, निदेशक नृपेंद्र कुमार महतो ने दीप प्रज्वलित कर व मधुसूदन महतो की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में  विद्यालय के निदेशक लक्ष्मण महतो द्वारा स्वागत भाषण तथा  प्रधानाध्यापक प्रशांत तिवारी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राएं  अभिभावक शामिल हुये।


विद्यालय के  74 छात्र-छात्रा हुये सम्मानित

मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय का वार्षिक उत्सव सह मधुसूदन महतो जन्मोत्सव समारोह पर विद्यालय के बेहतर परिणाम देने वाले 74 विधार्थियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।  विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्टार श्री भारती, चेयरमैन श्री महतो, निदेशक बलराज हिंदवार, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य श्रीनिवास, स्कूल के निदेशक नृपेंद्र महतो आदि अतिथियों के हाथों प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template