ईचागढ़। सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी डॉ.बिमल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तिरुलडीह थाना की पुलिस ने एक अबैध बालू लदे हाईवा को जब्त किया है, जिसका वाहन नंबर OD 14E 8398 है। वहीं जब्त हाईवा को तिरुलडीह थाना में लाकर रखा गया है। वहीं तिरुलडीह थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कहा कि अवैध रूप से बालु लदे एक हाईवा को जब्त किया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर सराईकेला जेल भेज दिया गया।हालांकि समाचार लिखे जाने तक हाईवा से बालू लोड कर कहाँ से लाया जा रहा था ये ओडिशा का वाहन नम्बर होने के कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इधर बालू लदे हाईवा जब्त होने के बाद कुकड़ू के सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार गोप भी तिरुलडीह थाना पहुंचे तथा अवैध बालू लदे गाड़ी पर मामला दर्ज कराया।
No comments:
Post a Comment