चांडिल। सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल थाना के दालग्राम गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को मांगपत्र सौंप कर दालग्राम गांव में अवैध महुआ शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। पत्र में लिखा गया है कि कुछ महीने पहले दालग्राम में शराब की बिक्री नहीं होता था, लेकिन वर्तमान समय में अवैध महुआ शराब की बिक्री खुलेआम चल रहा है। पत्र में लिखा गया है कि नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगिलोंग गांव से दालग्राम एवं आसपास गांव में अवैध महुआ शराब की आपूर्ति की जाती है। नीमडीह थाना के जुगिलोंग गांव में 15 से अधिक महुआ शराब चुलाई की भट्ठी है।
No comments:
Post a Comment