चक्रधरपुर। शहर के चांदमारी रानी सती मंदिर के समीप देर रात 11 हजार वोल्ट का तार मारुति वैगनार गाड़ी पर टूट कर गिरने से आग लग गई। घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। यह तो महज संजोग रहा कि समय रहते हुए आग पर काबू पा गया। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार शीतल बैकरी के मालिक शीतल गुप्ता की मारुति वैगनर, गाड़ी नम्बर JH05DH346 रात में उनके घर के पास रोड के किनारे खड़ी थी।
बुधवार की रात करीब 3 बजे खड़ी मारुति वैन के ऊपर 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया, जिससे गाड़ी में आग लग गई। स्थानीय लोगों को जब जोरदार आवाज सुनाई दी तो वो घर से बाहर निकल कर देखा कि 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गाड़ी में पर गिर गया है और गाड़ी में आग लग गई है। जिसके बाद गाड़ी के मालिक शीतल गुप्ता को इसकी जानकारी दी।
तत्काल घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी गई, विद्युत विभाग के द्वारा पूरे शहर के बिजली को काट दिया गया। जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा तार को वहां से हटाया के बाद आस पड़ोस के लोगों के सहयोग से गाड़ी की आग को बुझाया गया और गाड़ी को धक्का देकर उस स्थान से हटा दिया गया। इस घटना में गाड़ी के चारों टायर जल गए, मगर गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।
स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना होने से बच गई। गनीमत यह रही कि तार टूटने की घटना देर रात 3 बजे के करीब हुई। उस वक्त आसपास कोई नहीं था, लेकिन अगर यही घटना दिन के समय होती तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। की घटनास्थल एक घनी आबादी वाला इलाका है। जहां दुकान भी और लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
No comments:
Post a Comment