जमशेदपुर। एम जी एम थाना क्षेत्र के गुरमा के समीप पश्चिम बंगाल के कोलकोता से जमशेदपुर घूमने आ रहे पर्यटकों की एक कार पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में दो लोग घायल हो गए है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में कोलकोता के न्यू टाऊन के रहने वाले दिलीप राय (65) और उज्जैर (42) शामिल हैं। वहीं घायलों में मोजीउर रहमान और जहीर उल हक शामिल है। बताया जाता है कि कोलकात्ता के न्यू टाऊन के रहने वाले कुछ लोग नैनो कार से घुमने के लिए जमशेदपुर के लिए निकले थे। एमजीएम थाना क्षेत्र के एन एच -33 के गुरमा के पास अचानक नैनो कार का टायर पंचर हो गया। नैनो कार का टायर पंचर होने से कार अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस दौरान कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जंहा दो लोगों को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment