चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा अनुशंसित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करने हेतु ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल के कनीय अभियंता प्रकाश उरॉंव द्वारा प्रस्तावित योजना- पंचायत लाण्डुपदा के ग्राम मटकमबेड़ा में हीरालाल बोदरा के घर से पूजा शाल तक पीसीसी सड़क निर्माण के लिए योजना स्थल पर जाकर मापी किया गया।
इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर मटकमबेड़ा के ग्रामीणों द्वारा विधायक सुखराम उरॉंव को मांग पत्र सौंपा गया था। ज्ञात हो कि उक्त सड़क के निर्माण हेतु विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट डीएमएफटी मद से स्वीकृति के लिए अनुशंसा किया गया था। मापी प्रक्रिया में मुख्य रूप से बन्दगॉंव विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, बन्दगॉंव प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष दोडा़य जोंको, मार्टिन हेम्ब्रम, मंगल बोदरा, राजेन्द्र बोदरा, गुरुवारी कारमा, आशा कारमा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment