चक्रधरपुर। चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग पर महुआगाच्छ गांव के समीप साईकिल से जा रहे जेएलएन कॉलेज के छात्र को मारुति कार ने पिच्छे से टक्कर मार दी। इस दुघर्टना में छात्र घायल हो गया। घायल छात्र का अनुमंडल अस्पताल में ईलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार मोरहातु गाँव निवासी कानिश कांडेयांग चक्रधरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय से अपनी कक्षा पूरी कर अपनी साईकिल से घर लौट रहा था। इसी क्रम में महुआगाच्छ गाँव के समीप पीछे से आ रही मारुति कार ने अचानक घक्का मार दिया।
इस दुर्घटना में छात्र घायल हो गया। घटना के बाद छात्र के साथियों व स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज किया गया। इसके साथ ही धक्का मारने वाली मारुति कार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment