पटमदा। बोड़ाम प्रखंड के पीडीएस डीलर संघ ने फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन संघ के माध्यम से बोड़ाम बीडीओ नाजिया अफरोज को सात सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। जिसमें डीलरों के कमीशन को एक रुपए से बढ़ाकर तीन रुपए देने, डीलर के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर दुकान देने, ई पॉश मशीन से वजन मशीन के केबल कनेक्ट को हटाया जाए। समय पर राशन उपलब्ध करवाकर ई पॉश मशीन को दो माह तक खुलने का आप्शन दिया जाए। पीएमजीकेएवाय के लंबित कमीशन को दिया जाए। जनवितरण दुकानदारों को तीस हजार मासिक मानदेय सहित कई मांग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment