नेताजी क्लब मुरुगडीह द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
चांडिल। नीमडीह प्रखंड अंतर्गत मुरुगडीह में नेताजी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जीएसएस मुरकुम ने लोकल टाईगर फुटबॉल टीम को ट्राईबेकर से पराजित कर विजेता बना। विजेता टीम को मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने नगद एक लाख 70 हजार रूपए पुरस्कार दिया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले लोकल टाईगर टीम को नगद एक लाख 30 हजार रूपए, तृतीय स्थान नेताजी क्लब मुरुगडीह को नगद 60 हजार व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले रोहित स्पोर्टिंग को नगद 60 हजार रूपए पुरस्कार दिया गया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने खिलाड़ी एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ी देश विदेश में अपने प्रतिभा का जलवा बिखेर कर राज्य और देश का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के असहयोग व उदासीनता के कारण सैकड़ों खिलाड़ी गुमनाम के अंधकार में खोने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रकार से सहायता करती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, समाजसेवी अमूल्य महतो, सिद्धू कान्हु युवा खेल क्लब के अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार व सचिव परशुराम गोराई, दुर्योधन गोप, सुलोचना प्रमाणिक, भाजपा नेत्री सारथी महतो, अन्नपूर्णा देवी, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी महतो, प्रशांत महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment