Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सारंडा के दुबिल गांव में पेयजल व बेरोजगारी की समस्या बरकरार, ग्रामीणों ने बैठक कर आंदोलन करने की दी चेतावनी, Problem of drinking water and unemployment persists in Dubil village of Saranda, villagers hold meeting and warn of agitation


गुवा
। छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत बाईहातु आसन जलापूर्ति योजना से आज तक पीएचईडी विभाग दुबिल गांव के मानकी टोला, हेन्देदिरी टोला, दुबिल टोला के लगभग 150 परिवारों को पानी उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है। तीनों टोला के लोग आज भी गांव के बीच से गुजरने वाली नाला के किनारे चुआं बनाकर पानी लेने को मजबूर हैं। इस संबंध में सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, मुखिया मुन्नी देवगम, जोजोगुटू मुंडा कानुराम देवगम, सुरेश हांसदा, देवेन्द्र चाम्पिया, सलमी हांसदा, दुषा चाम्पिया, चुम्बरु चाम्पिया, दशरथ चाम्पिया, सोनिया बाडिंग, ईश्वर हंसदा, मुंडा राऊतु चाम्पिया, प्रधान माझी, वीर सिंह हांसदा आदि ने बताया कि उक्त तीनों टोली में लगभग 50-50 परिवार अर्थात् 150 परिवार रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उम्मीद थी कि उक्त जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा।



गांव व सभी टोला में पानी का पाइप लाइन बिछाया गया था, लेकिन सभी अधूरा छोड़ दिया गया और टूट गया। आज तक एक बूंद भी पानी हमारे घरों तक नहीं पहुंचा। पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ता है। गर्मी में समस्या और बढ़ जाती है। पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। विभागीय अधिकारी व ठेकेदार मिलकर योजना का पैसा लूट चलते बने। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से सटा सेल की चिड़िया खदान का दुबिल माइंस है। खदान से सबसे ज्यादा प्रभावित दुबिल गांव का उक्त टोला है, लेकिन आज तक सेल प्रबंधन भी हमारे गांव में पेयजल की समस्या का समाधान हेतु कोई कार्य नहीं की। 


दूसरी तरफ दुबिल खदान में बेरोजगारों को रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है। गांव के लगभग 50 लोगों को रोजगार पूर्व में दिया भी था, लेकिन सभी को काम से दो वर्ष पहले बैठा दिया गया। काम मांगने जाने पर केस कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है। काम से बैठाये गये मजदूरों का फाइनल पैसा का भुगतान आज तक नहीं किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से मुंडा भवन बनाया गया है, लेकिन इस सरकारी भवन में चर्च संचालित हो रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है। 


आज तक इस भवन का उद्घाटन नहीं किया गया। सांसद जल्द इस नव निर्मित मुंडा भवन का उद्घाटन करे। मानकी लागुड़ा देवगम ने कहा कि सेल की चिड़िया प्रबंधन काम से बैठाये गये बेरोजगारों को रोजगार, फाईनल पैसा का भुगतान, गांव में पेयजल व चिकित्सा सुविधा, पीएचईडी विभाग भी दुबिल गांव का पानी समस्या का समाधान करे, अन्यथा आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी। इसके लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मुखिया मुन्नी देवगम ने कहा कि हम पंचायत का सर्वांगीण विकास के प्रति गंभीर हैं, लेकिन विभाग से जो सहयोग मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। दुबिल गांव में पेयजल की समस्या गंभीर है। इसका समाधान होना चाहिये।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template