चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढ़ाई में एक व्यक्ति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने की सूचना से पुलिस हलकान रही। जानकारी मिली है की सोमवार शाम को एक गुदड़ी के पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना लोढ़ाई के डिंडापाई की बताई जा रही है। जिस जगह से हत्या की खबर आ रही है वह इलाका घोर नक्सल प्रभावित जंगली इलाका है। जिसकी हत्या की खबर आ रही है। बता दें कि इससे पहले उसके ऊपर दो बार नक्सलियों ने जानलेवा हमला किया था।
उस हमले में वह बाल बाल बच गया था, लेकिन इस बार उसकी हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। रात के अँधेरे में इस जगह घात लगाये नक्सली पुलिस पर भी हमला कर सकते हैं। जिसके कारण सूचना की पुष्टि करने में पुलिस असमर्थ है, हालांकि पुलिस के द्वारा मामले की सत्यापन को लेकर ठोस जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। हत्या की घटना को किसी नक्सली ने अंजाम दिया है या फिर हत्या की वारदात के पीछे आपसी रंजिश है यह भी स्पष्ट नहीं है।
No comments:
Post a Comment