चक्रधरपुर। शहीद मछुआ गागराई के शहादत दिवस पर शहीद मछुआ गागराई मेमोरियल क्लब नकटी के सौजन्य से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई थे। महिला वर्ग में फ़ाइनल मुकाबला शांति नगर एवं एमएससी जोवाजंजीर के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय मे शांति नगर दो गोल मार कर विजेता बना। वहीं पुरुष वर्ग में फाइनल मैच एसएमडी नकटी एवं हो बच्चा के बीच हुआ।
जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद पेनाल्टी सॉर्ट खेला गया। जिसमें हो बच्चा की टीम 3 गोल दाग कर विजेता बना। सभी विजेता उपविजेता को मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि यहां पर अगले वर्ष बहुत ही भव्य पूर्वक टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा फुटबॉल खेल यहां का लोकप्रिय खेल है। यहां गांव गांव में फुटबॉल खेल खेला जाता है। यहां के फुटबॉल खेलाडियों को हर संभव मदद की जाएगी। जिससे यहां के खेलाड़ी खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपने केरियर बनाने के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर संरक्षक सिकंदर गागराई, अध्यक्ष बागुन गागराई, सचिव सुनील लागुरी,कोषाध्यक्ष संग्राम गागराई, दामु गागराई,बाबुल सांडिल,पोदाराम गागराई, मंत्री बांकिरा,अजय बांकिरा,कृष्णा सांडिल समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं दर्शक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment