चक्रधरपुर। टर्की क्लब चक्रधरपुर द्वारा आयोजित शॉट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले में बतौर मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर शाखा के अध्यक्ष शैयद शहजाद मंजर (सज्जू) शामिल हुए। फाईनल मुकाबला दुर्गापुर पश्चिम बंगाल एवं जमशेदपुर के बीच खेला गया।
जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम ने जमशेदपुर की टीम के समक्ष 34 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए जमशेदपुर की टीम चार ओवर में मात्र 14 रन ही बना पाई ।मोके पर मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव और विशिष्ट अतिथि शैयद शहजाद मंजर(सज्जू) द्वारा आयोजन समिति एवं सभी क्रिकेट प्रेमियों को टुर्नामेंट को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद देते हुए विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर झामुमो नेता दोड़ाय जोंको,ताराका़ंत सिजुई,अमर सिंह बोदरा आदि मंचासीन रहे।
No comments:
Post a Comment