चक्रधरपुर। चक्रधरपुर केरा पंचायत अन्तर्गत ग्राम निश्चिंतपुर में सृजन महिला विकास मंच द्वारा गुरुवार को बाल मेला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मेला सृजन महिला विकास मंच द्वारा संचालित बाल संरक्षण को लेकर परिजनों को जागरूकता लाने के उद्देश्य से निश्चितपुर गांव में बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो के युवा नेता सन्नी उरांव , विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख ज्योति से सिजूई, चक्रधरपुर आंचल अधिकारी गिरिजा नंद किस्कू, चक्रधरपुर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजूई, बंदगांव प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष दोराई जोंकों, युवा नेता अमर बोदरा, झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी, कृष्णा तिवारी, संस्था के सचिव नरगिस खातून ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बाल मेला में ढाई सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुरबुड़ा गांव के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही आसनतलिया बाल मंच के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस बाल मेला में पांच पंचायत के बाल मंच व मोहल्ला पाठशाला के बच्चों के द्वारा शिक्षण सामग्री के विभिन्न प्रकार के मॉडल, जीवन कौशल का सामग्री तैयार कर स्टॉल लगाया गया था।
अतिथियों ने सभी स्टॉल पर जा कर बच्चों का उत्साह को बढ़ाया। इस दौरान बच्चों द्वारा अंचल अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें बच्चों के लिए मीटिंग हॉल व पुस्तकालय और खेलकूद मैदान व सामग्री शामिल थी। इस पर चक्रधरपुर अंचल अधिकारी ने पंचायत भवन में पुस्तकालय की व्यवस्था करने और खेलकूद की सामग्री की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। सभी विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात कही।
मौके पर सन्नी उरांव एवं झारखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदरजका ने सृजन महिला विकास मंच के पहल की सराहना की कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।
No comments:
Post a Comment