चक्रधरपुर। झारखंड सरकार के विधानसभा सत्र के दौरान पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने चक्रधरपुर विधानसभा के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डॉक्टर श्री गागराई ने मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपा। पत्र सौंपने कर चक्रधरपुर लौटने के बाद गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए डॉक्टर श्री गागराई ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में डॉक्टरों, नर्स समेत सभी संसाधन उपलब्ध करा कर जनता को लाभ पहुंचाया जाए।
चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक रानी तालाब का जीणोद्धार किया जाए। विधानसभा के सभी विद्यालयों में हो, संथाली, मुंडारी, कुरूख, कुड़माली, ओड़िया आदि विषय से संबंधित शिक्षकों की नियुक्ति यथाशीघ्र किया जाए. कराईकेला एवं टोकलो को अलग प्रखंड का दर्जा दिया जाए।
कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों, नर्स आदि की व्यवस्था करने, कराईकेला पंचायत के आहार बांध का जीणोद्धार एवं सौंदर्गीकरण करने, बंदगांव प्रखंड के टेबो में बैंक ऑफ इंडिया को पुनःवापस स्थापित करने, आदिम जनजाति बिरहरों को अबुआ आवास उपलब्ध कराने, बंदगांव घाटी के नीचे कराईकेला में मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र खोलने, बंदगांव घाटी के नीचे एक आवासीय विद्यालय का निर्माण करने, ऐतिहासिक केरा मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा देकर विकसित करने, चक्रधरपुर के लाइफ लाइन कहे जाने वाली संजय नदी का जीर्णोद्धार करने आदि मांग किया गया है। पत्र सौंपने के दौरान अध्यक्ष खिरोद चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष अवनी कुमार महतो आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment