गुवा। सशक्त संयुक्त मोर्चा ने शनिवार देर शाम को गुवा रामनगर स्थित बीएमएस कार्यालय में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुवा चिड़िया खान श्रमिक संघ के महामंत्री विजय तियू ने कहा कि गुवा सेल प्रबंधन से वार्ता हुई,जिसमे प्रबंधन ने आश्वाशन दिया कि सप्लाई मजदूरों को मिलने वाली सुविधा में किसी भी तरह की कटौती नहीं होगी। सशक्त संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी आपस में विचार किये और निर्णय लिया गया कि सप्लाई मजदूरों को अपने अपने विभाग में सकुशल ड्यूटी में जाना है।
भविष्य में अगर प्रबंधन अपने वादे से मुकर कर कटौती करती है तो सशक्त संयुक्त मोर्चा इसका पुरजोर विरोध करेगा और आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस बैठक में सशक्त संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी एवं सप्लाई मजदूर शामिल हुए।
जिसमें गुवा चिड़िया खान श्रमिक संघ के महामंत्री विजय तियू , झारखंड मोर्चा यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार, बोकारो वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी तुफान घोष, मुकेश लाल,समीर पाठक,प्रकाश राउत, राजकुमार शर्मा, बिरु साहू, बसंत दास,मंगल दास, विवेक गौच्छाईत, सागर पासवान, गोविंदा पान,रितेश सिंह,बिशु महतो, उप्पल सोय, अमरेंद्र कुमार, सोशन बागे, हविल बोदरा, राजेश पात्रो, विक्की दास, सीपीरीयन मिंज, राकेश दास, करन होरो सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment