गुवा। रविवार को संयुक्त यूनियन के बैनर तले सभी ठेका श्रमिकों ने एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए। ठेका मजदूरों की इस हड़ताल पर गुवा सेल अस्पताल में नहीं बना मरीजों के लिए खाना। नहीं हुई विभिन्न कॉलोनी सहित अस्पताल में साफ सफाई। इसको देखते हुए गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा प्रभारी सीके मंडल ने मरीज के लिए खाने की व्यवस्था अलग से की है।
जहां सुबह में सभी मरीजों को फल, जूस, ब्रेड केला पैकेटिंग कर अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दिया गया। साथ ही दोपहर के खाने के लिए अलग से खाना बनाया जा रहा है, ताकि ठेका मजदूरों की हड़ताल से मरीजों को
कोई परेशानी ना हो। वही साफ सफाई पर भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment