Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

नया नलकूप गाड़ने को लेकर पीएचडी विभाग के एसडीओ से बात की जाएगी : डॉ विजय सिंह, Talks will be held with the SDO of the PhD department regarding laying a new tube well: Dr. Vijay Singh,


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत के पुरनाडीह कालिंदी टोला में स्थित सोलर आधारित जल मीनार में दूषित पानी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई से की। ग्रामीणों की समस्या जानकर डॉ विजय सिंह ने सोलर आधारित जल मीनार का निरीक्षण किया।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां नलकूप 45 साल पहले गाड़ा गया था। यहां का पानी भी स्वादिष्ट है। मगर कुछ सालों से यहां का पानी प्रदूषित हो गया है। पानी लाल आने के साथ साथ पानी मे गंध भी आता है। कभी-कभी पानी में केंचुआ भी आता है। यहां के ग्रामीण इसी पानी को पेयजल के लिए इस्तेमाल करते हैं।

काफी पुराना नल होने के कारण ही ये सब पानी मे खराबी आ रहा है। उन्होंने कहा यहां बगल में ही दूसरा नलकूप गाड़ा जाय जिससे लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके। ग्रामीण ने कहा कि इस नलकूप से लगभग 100 घर के लोग पेयजल का पानी लेने आते हैं। यहां हर हाल में दूसरा नलकूप गाड़ना जरूरी है।

सारी समस्याएं जानने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की सभी समस्याएं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। वे पीएचडी विभाग के एसडीओ से मिलकर नया नलकूप गाड़ने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा पेयजल की समस्या का समाधान अवश्य होगा। इस मौके पर बीस सूत्री सदस्य महेश प्रसाद साहू, सुभाष कालिंदी, बिनोद कालिंदी, दुखु पाठक,गौतम रक्षित, कन्हैया तिवारी, पितनु कालिंदी, मनोज दास, मनोरंजन माहंती,रतन लोहार,नानू लोहार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template