Upgrade Jharkhand News. Inner Wheel Club of Jamshedpur West ने अपनी अध्यक्ष सनोबर हसन के नेतृत्व में मंगलवार, 1 जुलाई को नए सत्र की शुरुआत करते हुए Doctors' Day हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर हमने चिकित्सा क्षेत्र में समर्पण और करुणा के प्रतीक हमारे डॉक्टरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से 41 वर्षों से निस्वार्थ सेवा कर रहे डॉ. विद्याभूषण महतो, उनकी सहायक रेखा, वाडण, और पैथोलॉजिस्ट सुजन अधिकारी को गोलमुरी स्थित उनके क्लीनिक में सम्मानित किया गया।
डॉ. महतो द्वारा स्थापित क्लिनिक वर्षों से आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए आशा का केंद्र बना हुआ है। चाहे मरीज के पास पैसे हों या नहीं, उन्हें वहाँ स्नेह और सम्मान के साथ उपचार मिलता है। इस भावपूर्ण अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी निभा मिश्रा, क्लब की पूर्व अध्यक्ष पापिया चटर्जी, अरुणा सिंह, जया चौधरी, अनुप सोहनपॉल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment