गुवा। ठेका मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं के होने वाले कटौती को लेकर तकरीबन 400 ठेका मजदूरों ने आज रविवार 24 घंटे के लिए हड़ताल पर चले गए। इससे सेल खदान क्षेत्र से लेकर सेल के कॉलोनी तथा गुवा सेल अस्पताल में नहीं हुई साफ सफाई साथ ही गुवा सेल अस्पताल में मरीजों के लिए नहीं बना खाना।
अस्पताल में खाना नहीं बनने सेल प्रबंधन ने बाहर से खाना मंगाकर गुवा सेल अस्पताल मरीजों के लिए खाना भिजवाया। वही खदान क्षेत्र में स्थित कैंटीन में आज 24 घंटा के लिए लटका रहा ताला। जिससे वहां भी नाश्ता खाना तथा चाय की व्यवस्था नहीं हो पाई।
साथ ही कॉलोनी क्षेत्र में लोगों के घर पर ही कचरा जमा रहा, जबकि रोज की तरह ठेका श्रमिकों के द्वारा घर-घर गाड़ी जाकर कचरा उठा ले जाती थी। परंतु एक दिवसीय हड़ताल पर सभी के घरों में कचरा नहीं उठा।
No comments:
Post a Comment