गुवा। समान कार्य का समान वेतन का भुगतान की जाए, बचे हुए ठेका कर्मियों का कुशल भुगतान की जाए, सीक छुट्टी में बढ़ोतरी की जाए, ठेका मजदूरों को आवास की सुविधा दी जाए। रात्रि भत्ता में बढ़ोतरी की जाए, नोट शीट कर्मियों को मेडिकल कार्ड बनाया जाए। सिक्योरिटी गार्ड का भी मेडिकल कार्ड बनाया जाए, सेल कर्मियों की तरह ठेका मजदूरों को भी रविवार की भी सुविधा दी जाए।
No comments:
Post a Comment