Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

नाइन स्टार क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, बुधन ब्रदर्स बाईसाई बना विजेता,Two day football competition concluded under the aegis of Nine Star Club, Budhan Brothers Baisai became the winner,

 


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत अंतर्गत सिकीदीकी मैदान में नाइन स्टार क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन शनिवार देर शाम को हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में सिलफोडी पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा, पूर्व मुखिया मंजूश्री तियु, समाज सेवी कमल महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व फुटबॉल में कीक मार के किया।


प्रतियोगिता में बुधन ब्रदर्स बाईसाई व लाइबॉय शोट कारोडीह के बीच फाइनल मैच खेला गया, लेकिन निर्धारित समय के अंतराल में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सकें। जिससे मैच ड्रॉ हो गया। इसके बाद आयोजन समिति के निर्णय पर पेनल्टी शूटआउट खेला गया। जिसमें बुधन ब्रदर्स बाईसाई तीन गोल मारकर विजेता बना, जबकि दो गोल मारकर लाइबॉय शोट कारोडीह उपविजेता रहा। विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद 20,000 रुपए एवं उपविजेता टीम को नगद 15,000 रुपए अतिथियों के हाथों देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि डॉ  विजय सिंह गागराई ने फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्सी वितरण करते हुए कहा कि खेल में हार जीत होता है। इससे घबराने की जरुरत नहीं है। गलती को सुधार कर आगे बढ़ने की जरुरत है। लक्ष्य लेकर खेलने से जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि सिकिदीकी मैदान बहुत अच्छा है। यहां आर्मी में जाने के लिए अभ्यास होता है। उसी तरह खिलाड़ी भी अभ्यास कर आगे बढ़े। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। 

ग्रामीणों क्षेत्र में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होने से मनोरंजन और मेला भी लगता है। वहीं खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में समिति के अध्यक्ष छब्बीस तियु, सचिव समरजीत पूर्ति, उपाध्यक्ष रॉबिन हेंब्रम, कोषाध्यक्ष मनोज तियु, उबलेन पूर्ति, मनोज तियु अधिका सराहनीय योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template