चक्रधरपुर। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत भवन में आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मुखिया सेलाई मुंडा, उप मुखिया कुंती हांसदा, पंचायत समिति सदस्य भगवान गोप आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कुल 22 स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस मौके पर अतिथियों ने जेएसएलपीएस की महिला समूहों को 5 लाख 50 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया, जबकि साइकिल क्रय के लिए तीन छात्र-छात्राओं सुष्मिता हांसदा, दुर्गेश प्रधान तथा सुष्मिता बेहरा को 4500-4500 रुपये का चेक प्रदान किया गया, जबकि 160 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं 8 महिला रानी प्रधान, सुनीता महतो, रीता महतो, सुनीता कुमारी की गोद भराई तथा 6 बच्चों का मुंहजुट्ठी का रस्म अदा किया गया।
वहीं शिविर में बुआ आवास योजना के तहत सैकड़ों लाभुकों ने आवेदन किया। मौके पर अंचल निरीक्षक कृष्णा सोय, बीटीएम पंकज हाईबुरु, ग्रामीण मुंडा मारकुश गागराई, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा, बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, मुखिया सोमनाथ कोया, सच्चिदानंद प्रधान समेत काफी संख्या में प्रखंड सह अंचल कर्मी के अलावा ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment