गुवा। शनिवार को आजीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने एस्पायर एवं जेएसएलपीएस की महिलाओं के साथ किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग में महिला हिंसा, बाल हिंसा एवं बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली निकाली। यह रैली किरीबुरू के प्रोस्पेक्टिंग से निकलकर बैंक मोड़ मैं एक सभा का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओं को जागरुक करते हुए महिलाओं पर हो रहे हिंसा, बच्चों पर हो रहे हिंसा तथा बाल विवाह रोकने को लेकर जागरुक करते हुए आजीविका महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष यशोदा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं पर हिंसा होना आम बात हो गई है।
इसके लिए महिलाओं को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। जब तक महिलाएं शिक्षित नहीं होगी तब तक यह हिंसा को पूरी तरह से रोक नहीं सकते हैं। आज देखा जाए तो महिला कहां से कहां पहुंच गई है। परंतु आज भी महिलाएं अबला के रूप में मानी जाती है। काफी महिलाओं पर हो रहे हैं हिंसा को चुपचाप सहना नहीं है। इसके लिए महिलाओं को आवाज उठाना चाहिए।
वहीं आज देखा जाए तो छोटे-छोटे बच्चों से बाल श्रम मजदूरी करवाया जाता है। जबकि बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए। ऐसे बच्चों को देखे जाने पर उनके माता-पिता को जागरुक कर उन्हें स्कूल भेजें। कार्यक्रम के अंत में सभी को महिला हिंसा, बाल हिंसा, बाल विवाह की रोकथाम को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर यशोदा गुप्ता, रीना दास, क्रिस्टीना सोय, सुनीता पात्रों, जीवंती कांडुलना, यशोदा पासवान, अमिद समद, हीरामणि बारला, मुंदई पूर्ति, जेमा कोड़ा, फ्रांसिस सोनाराम सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment