गुवा। सारंडा के टीमरा गांव निवासी प्रधान चेरवा की होंडा साईन बाइक (जेएच06के- 6995) को अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात घर के सामने से चोरी कर फरार हो गये। चोरों ने प्रधान चेरवा के घर के सामने ही एक अज्ञात हीरो की सीडी डॉन बाइक (जेएच06एफ- 5109) को छोड़ गया है।
चोरों की यह मंशा व हरकत लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। बाइक चोरी की ऐसी घटना अब तक सुनने को नहीं मिली है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रधान चेरवा ने बताया कि वह घर के सामने बरामदा में बाइक रखा था। सुबह उठा तो बाइक गायब थी। वहीं घर के पास दूसरी बाइक रखी हुई थी।
No comments:
Post a Comment