Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

लारसन क्लब को पराजित कर यंग झारखंड क्रिकेट क्लब ने की शानदार शुरुआत, Young Jharkhand Cricket Club made a great start by defeating Larsen Club.


चक्रधरपुर। एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के गत वर्ष की विजेता टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने लारसन क्लब चाईबासा को 39 रनों से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरु किया। बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के उद्घाटन मैच में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की स्थिति अच्छी नहीं रही। उसके शुरू के तीन विकेट मात्र 22 रन के स्कोर पर गिर गए परंतु चौथे विकेट के लिए कप्तान हर्ष कुमार एवं आशीष चौधरी ने 66 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। हर्ष कुमार 32 रन बनाकर फैजानुल रहमान की गेंद पर पगबाधा का शिकार हुआ उस समय टीम का स्कोर मात्र 88 रन था। 

ऐसा लग रहा था मानों टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहेगी परंतु पाँचवे विकेट के लिए आशीष चौधरी एवं यशस्वी मिश्रा ने 120 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। आशीष ने सात चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की बेशकीमती पारी खेली जबकि यशस्वी मिश्रा ने भी चार चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 50 रन ठोके। 

बाद के बल्लेबाजों में विकास यादव ने 36 रन तथा सन्नी मिश्रा ने 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाया। लारसन क्लब चाईबासा की ओर से तेज गेंदबाज़ विकास तिवारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। विनीत को तीन तथा फैजानुल रहमान को दो सफलता हाथ लगी। 

जीत के लिए निर्धारित 35 ओवर में 257 रनों के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की पूरी टीम 33.3 ओ़र में 217 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज आकर्ष गुप्ता रह जिसने 12 चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली पर उसके आउट होते ही पूरी टीम ने मानों आत्मसमर्पण कर दिया। अन्य बल्लेबाजों में ललित शुक्ला ने तीन चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 46 रन तथा जय प्रकाश गुप्ता ने चार चौकों की मदद से 18 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। 

यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए यशस्वी मिश्रा ने 23 रन देकर 3 विकेट, सन्नी मिश्रा ने 27 रन देकर 3 विकेट तथा आयुष पाल ने 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कप्तान हर्ष कुमार एवं अरुण यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी। एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत कल यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से होगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template