चक्रधरपुर। 14 जनवरी 2024 को सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड की अध्यक्षता में महासभा भवन हरिगुटू,चाईबासा में बैठक किया। बैठक में जानकारी दिया गया है कि उपरूम-जुमुर हर वर्ष चाईबासा में वार्षिक कार्यक्रम के रूप में आयोजन होते आ रहा है। अगले दो-तीन दिन में आयोजन कमेटी के अंतर्गत सभी तैयारी कममेटियों का गठन कर आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा के सदस्यों को प्रभार देते हुए जिम्मेवारी सौंपा जाएगा। विशेष रूप से आयोजन स्थल को लेकर चर्चा हुआ है।
जिसमें मानकी ललित सवैंया,दुर्गाचरण उर्फ मुण्डा सवैंया और कृष्णा सवैंया सहित रैयत परिवार इस आयोजन में बराबर सहयोग करते आये हैं। बीते कुछ अंतराल में किसी कार्यक्रम को लेकर कुछ भूल-चूक हुआ है। इसके लिए सामाजिक रूप से आदिवासी "हो" समाज महासभा तथा आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा का पूरा परिवार रैयत परिवार से क्षमा प्रार्थी है। रैयत परिवार के इस सहयोग के प्रति "हो" समाज सदैव आभारी बना रहेगा।
आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से इस आयोजन में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए अपील किया है। बैठक में महासभा राष्ट्रीय कमेटी के दियुरी सदस्य मैथ्यु देवगम,आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,संगठन सचिव सुशील सवैंया,कोषाध्यक्ष महर्षि महेन्द्र सिंकू, पूर्व संगठन सचिव सुनील सामड, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, सदस्य संजीव सिंकू, एडु चांपिया, सत्यव्रत बिरूवा, ओएबन हेम्ब्रम, सोना सेलेम हासदा, दूदूगर पिंगुवा, जामदार हेम्ब्रम, जगमोहन हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment