जमशेदपुर। श्री श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर स्वर्णरेखा घाट साकची जमशेदपुर में 8 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक भव्य रूप से रूद्र महायज्ञ एवम श्रीमद भागवत कथा यज्ञ का का आयोजन किया जा रहा है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडित संतोष झा ने बताया कि पहली बार श्री श्री आनंदेश्वर महादेव रुद्र यज्ञ एवं श्री कथा यज्ञ का आयोजन स्वर्ण रेखा नदी घाट मानगो में होने जा रहा है। इसमें आप सभी भक्तजन आए और तन-मन-धन से सहायोग कर इस पावन कथा यक्ष को सफल बनाकर जीवन को सफल बनाएं ।
No comments:
Post a Comment