जाम में हजारों लोग फंसे हुए हैं। जाम में फंसे सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल जाने वाले एक अभिभावक राशिद अख्तर ने बताया की मानगो में रोड नंबर 1 से ही वह जाम में फंस गए थे और जाम से निकलते निकलते एक घंटा लग गया। इस दौरान कहीं ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आई। ट्रैफिक पुलिस नहीं होने की वजह से लोग जाम से बचने के लिए जिधर से जरा सा भी रास्ता मिलता उधर वाहन लगा देते थे।
स्कूल जाने वाले बच्चे, अभिभावक, अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस और ड्यूटी जाने वाले लोग भी जाम में फंसे हैं। लोगों का कहना है कि वह समय से ऑफिस नहीं पहुंच पाएंगे। मानगो की रोज की यही किस्मत हो गई है। यहां रोज जाम लगता है। शंकोसाई के रहने वाले रमेश कुमार बिष्टुपुर में एक कंपनी के दफ्तर में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि आए दिन उन्हें जाम झेलना पड़ता है। समय से पहले से घर से निकलने के बावजूद जम के चलते वह लेट हो ही जाते हैं।
No comments:
Post a Comment