चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जाने वाले आठवीं अशोक कुमार जैन नाक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 10 जनवरी से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेला जाएगा। नाक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के पश्चिमी सिंहभूम के कुल 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में गत वर्ष की विजेता टीम लारसन क्लब चाईबासा जबकि ग्रुप-बी में उपविजेता टीम एम० सी० सी० चाईबासा को रखा गया है।
प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण के मुकाबले 30-30 ओवरों के खेले जाएंगे जबकि क्वार्टर फाइनल, सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच 35-35 ओवरों का होगा। 10 जनवरी से शुरू हो रहे इस प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा का मुकाबला गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा से, 11 जनवरी को लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से, 12 जनवरी को यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर से तथा 13 जनवरी को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा से होगा।
14 से 16 जनवरी तक मकर संक्रांति के अवसर पर अवकाश रखा गया है। मकर संक्राति के पश्चात 17 जनवरी को एस० आर० रुंगटा ग्रुप का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से, 18 जनवरी को चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब का मुकाबला 13 जनवरी के विजेता से, 19 जनवरी को लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला चाईबासा क्रिकेट क्लब से तथा 20 जनवरी को टाउन क्लब चाईबासा का मुकाबला आर के क्रिकेट अकादमी सोनुवा से होगा।
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि क्वार्टर फाईनल के मुकाबले 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाईनल मैच क्रमशः 7 एवं 8 फरवरी को तथा फाईनल मुकाबला रविवार 11 फरवरी को खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment